जेएलयू रिलायंस ट्रॉफी कार्पोरेट कप के फाइनल में


भोपाल। जेएलयू ने नेटलिंक को 129 रनों से हराकर रिलायंस ट्रॉफी कार्पोरेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल 30 जनवरी को सुबह 9.00 बजे से ओल्ड कैंपियन मैदान पर आरएनटीयू से होगा। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में जेएलयू ने 242 रन बनाए। इसमें अमित ने 161 रनों की पारी खेली। सुशांत शर्मा ने 35 और क्रिश ने 22 रनों का योगदान दिया। नेटलिंक की ओर से आसिफ, कमलेश और दानिश को 1-1 विकेट मिले।  जवाब में नेटलिंक नौ विकेट पर 123 रन बना सकी। उसकी ओर से जेपी ने 40 रनों की पारी खेली। तबरेज ने पांच विकेट झटके। जैद को दो विकेट मिले। सुशांत शर्मा और कप्तान फैसल मीर को एक-एक विकेट मिले। अमित मैन ऑफ द मैच चुने गए।