खेल पत्रकार एकादश बनी चैम्पीयन ,रोहिताश का दोहरा प्रदर्शन

20 वीं मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता -2019 



भोपाल। आज कारपोरेट वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैंच रियान वाटर व खेल पत्रकार एकादश के बीच खेला गया ,टास खेल पत्रकार एकादश ने जीता व पहले छेत्ररक्षण चुना ,रियान वाटर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 158/10 रन बनाए ,अजितेश जैन भंडारी ने 37 अभिषेक गिरी ने 32 व रूपेश ने 30 रन बनाए ,खेल पत्रकार एकादश की ओर से रोहिताश मिश्रा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि क्रिश मल्होत्रा ,पीयूष मिश्रा ,अजय मौर्य ,विकास शर्मा व आर के यदुवंशी ने  क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए खेल पत्रकार एकादश ने 159/5 रन मेच की आख़िरी गेंद पर बनाकर मेच व प्रतियोगिता को 5 विकेट से जीत लिया रोहिताश मिश्रा ने शानदार 53 प्रभात शुक्ला ने 47 व क्रिश मल्होत्रा ने 18 रन बनाए ,रियान वाटर की ओर से रौनक़ ने 2 जबकि यासिर ,महफ़ूज़ अली व पीयूष श्रीवास्तव ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।इस प्रकार खेल पत्रकार एकादश ने ट्राफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया ।
मैंच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए रोहिताश मिश्रा को मैन ऑफ द मेच चुना गया 
प्रतियोगिता मैं श्रेष्ठ रहे :- 
श्रेष्ठ गेंदबाज़ :-ऋषि अरोर  (रियान वाटर)
श्रेष्ठ बल्लेबाज़ :-रोहिताश मिश्रा  (खेल पत्रकार एकादश)
श्रेष्ठ अनुशासित टीम :-प्रोक्टर एण्ड गेम्बल 'पी & जी '
मैन ऑफ द मेच फ़ाइनल :-रोहिताश मिश्रा  (खेल पत्रकार एकादश)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट :-सुशांत शर्मा (ई एम पी एल )
आज प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण मुख्य अथिति श्रीमान रफ़ीक खान सी एम डी सिग्मा इण्डस्ट्री ने श्रीमान मृगेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार की  अध्यक्षता व श्रीमान  अजय राजवैद्य पूर्व विजी ट्राफ़ी खिलाड़ी के विशेष आतिथ्य मैं किया ,इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप मै डा० संजय मेहरोत्रा ,फ़ैसल मीर ,राजीव सक्सेना ,शान्ति कुमार जैन आदि उपस्थित थे ,आज इस अवसर पर श्री मोहन चतुर्वेदी ,हेमन्त सूदन ,योगेन्द्र व्यास  ,हरभान सिंह सेंगर ,अभिजीत सक्सेना आदि बड़ी संख्या मैं खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित थे।