खेल विभाग द्वारा लिटिल शटलर ओपन टूर्नामेंट का आयोजन

विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को खेल संचालक ने  पुरस्कृत किया



भोपाल। टी टी नगर स्टेडियम स्थित इन्डोर हाल  में 7 से 9 जनवरी तक खेल विभाग द्वारा लिटिल शटलर ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में  विभिन्न आयु समूह के बालक बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभा प्रदर्शन किया। विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ एस एल थाउसेन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।  बालिका वर्ग में प्रार्थना और बालक वर्ग में शुभ तिवारी को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया। खेल संचालक डॉ एस एल थाउसेन  ने कहा कि खेल विभाग द्वारा  खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध  कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतम खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर दिलाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा  लिटिल शटलर ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को एक्सपोजर दिलाने के लिए आगे भी इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त संचालक डॉ विनोद प्रधान एवं श्री बी एस यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 
*प्रतियोगिता परिणाम*



लिटिल शटलर ओपन टूर्नामेंट के  अंडर-11 बालिका वर्ग में देवेंद्र विजेता, कृतिका शर्मा उप विजेता, बालक वर्ग में वत्सल सक्सेना विजेता प्रबुद्ध उप विजेता, अंडर-15 बालिका वर्ग में अनुष्का विजेता, स्तुति जैन उप विजेता,बालक वर्ग में मिहिद आर्य विजेता, वीर चौहान उप विजेता, अंडर-19  बालिका वर्ग में समृद्धि काले विजेता, शुभि सोलंकी उप विजेता रहे।
*अकादमी के डे बोर्डिंग खिलाड़ी*
 अंडर-13 बालिका वर्ग पूर्वा पाली विजेता,अदिति पाली उप विजेता,  बालक वर्ग में ओम सोनी विजेता, आर्यन उप विजेता, अंडर 15 बालिका वर्ग में गरिमा सप्रे विजेता, अदीन खान उप विजेता, बालक वर्ग में धीरेन्द्र विजेता, आर्यन शर्मा उप विजेता तथा ओपन केटेगरी में आषीश प्रधान को विजेता और चिराग खान को उप विजेता का पुरस्कार प्रदान किया गया।