खेलो इंडिया-2020- आकाश और नीरू ने मध्य प्रदेश को दिलाया स्वर्ण पदक


 
भोपाल: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का स्वर्णिम प्रदर्शन लगातार जारी है। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने आज मध्य प्रदेश  को एक स्वर्ण पदक दिलाया। मध्य प्रदेश को यह पदक शॉटगन शूटिंग के मिक्सड ट्रैप इवेंट में हासिल हुआ।खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अब तक 10 स्वर्ण, 8 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 27 पदक मध्य प्रदेश को दिलाए हैं।


इन पदकों के साथ मध्य प्रदेश टॉप टेन में शामिल है और पदक तालिका में सातवां स्थान बनाए हुए है।खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत आज शॉटगन शूटिंग में अंडर-21 मेन्स मिक्सड ट्रैप इवेंट के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी आकाश कुशवाह और नीरू की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 में से 45 अंक अर्जित किए और मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। हरयाणा के खिलाड़ी 39 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में दिल्ली के खिलाड़ियों ने 39 अंक प्राप्त किए और महाराष्ट्र को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।