खेलो इंडिया यूथ गेम्स के  पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि से नवाजा जाएगा 


भोपाल। असम में गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक अर्जित करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को राज्य शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के अद्वितीय प्रदर्शन की सराहना की है और पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को एक लाख रुपए, रजत पदक विजेता को 75 हजार और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है।


खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अद्योसंरचना, आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति से प्रशिक्षण एवं उच्च स्तरीय खेल उपकरण जैसी सभी सुविधाएं सुलभ करायी जा रही है। इसी का परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पिछले वर्ष जहां प्रदेश को आठ स्वर्ण पदक मिले थे वही इस वर्ष प्रदेश के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाये हैं।



खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश को दिलाये 46 पदक
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 11 रजत 20 कांस्य सहित कुल 46 पदक अर्जित किए हैं। प्रदेश के खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश को यह पदक एथलेटिक्स , जूडो, तीरंदाजी, टेबल टेनिसए शूटिंग, कुश्ती, तैराकी, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और बॉक्सिंग खेल में दिलाए हैं। वर्ष 2019 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 8 रजत और 15 कांस्य सहित कुल 31 पदक अर्जित किए थे।