कुश्ती खिलाड़ी प्रियांशी ने सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक 


भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य कुश्ती अकादमी की खिलाड़ी प्रियांशी प्रजापत ने पटना में 25 से 28 जनवरी तक आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय ओपन कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। प्रियांशी ने यह पदक 49 किलोग्राम भारवर्ग में अर्जित किया। पदक विजेता खिलाड़ी प्रियांशी को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी तथा संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने बधाई दी है। प्रतियोगिता में प्रियांशी ने कुश्ती अकादमी के प्रशिक्षक विनय प्रजापति के मार्गदर्शन में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रियांशी ने मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया है।