माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत बालिकाओं का दल बाघा बार्डर के लिए रवाना

संयुक्त संचालक श्री यादव ने दल प्रभारी को सौंपा राष्ट्रीय ध्वज 



 भोपाल। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर भ्रमण कराने वाली सरकार की माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत आज टी.टी. नगर स्टेडियम से 72 सदस्यीय बेटियों के दल ने बाघा बार्डर की अनुभव यात्रा के लिए प्रस्थान किया। दल प्रभारी श्री दुर्गेश सक्सेना (जिला खेल प्रशिक्षक) को संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव ने राष्ट्रीय ध्वज सौंपा जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फहराया जाएगा। दल में बड़वानी, खण्डवा, गुना और शिवपुरी जिले की बालिकाएं शामिल हैं। अनुभव यात्रा पर जा रहा दल आज भोपाल से दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से रवाना हुआ। यह दल 21 जनवरी को वापस भोपाल पहुंचेगा।



अनुशासन में रहें
दल की सदस्यों को संबोधित करते हुए संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा पर युवाओं को भ्रमण कराने का शासन का मकसद हमारे युवाओं को देश की रक्षा में दिन-रात जुटे जवानों के जस्बे से रूबरू कराना और युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने अनुभव यात्रा पर जाने वाले दल की सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अनुशासन में रहकर अपने अधिकारियों के मार्गदर्शन में यात्रा सम्पन्न करें। श्री यादव ने सभी को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपस्थित योजना प्रभारी सहायक संचालक श्री ओ.पी. हरोड़ ने बताया कि योजनान्तर्गत अब तक 12,387 युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है और अनुभव यात्रा का यह क्रम निरन्तर जारी है।