नेशंस कप: भारतीय महिला मुक्केबाजों ने जीते 6 मेडल


सोम्बोर (सर्बिया)। विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता एम. मीना कुमारी सहित भारत की चार महिला मुक्केबाजों ने यहां जारी नौवें नेशंस कप इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने-अपने भार वर्ग में रजत पदक जीत लिए। एम. मीना कुमारी (54 किलेग्राम भार वर्ग) के अलावा मोनिका (48 किग्रा), रितु ग्रेवाल (51 किग्रा) और भाग्यवती काचारी (75 किग्रा) को फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 



लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार भारतीय महिला मुक्केबाजों ने टूनार्मेंट में दो कांस्य पदक भी अपने नाम किए।  पिछले साल कोलोन में हुए विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीना को इटली की जियोरदाना सोरेंटिनो के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। मोनिका को रूस की लूलिया सी ने 4-1 से मात दी। वहीं, रितु को चीन की केइ यान के 0-4 से जबकि इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता काचारी को मोरक्को की खदीजा मार्डी के हाथों 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले, दो भारतीय को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी। बासुमात्री (64 किग्रा) को एक कड़े मुकाबले में क्रोएशिया के सरस कोस से जबकि पवित्रा (60 किग्रा) को इटली की रेबेका निकोली के 2-3 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।