<no title>ब्रजेश का दोहरा प्रदर्शन, दैनिक जागरण की लगातार दूसरी जीत


भोपाल। ब्रजेश 83 रन और छह विकेट के दोहरे प्रदर्शन की मदद से दैनिक जागरण ने पत्रिका को 97 रनों से हराकर 25वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में अटल प्रदेश ने टू डेज को दो विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।


ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में गुरुवार को पहले मैच में जागरण ने चार विकेट पर 201 रन बनाए। इसमें ब्रजेश ने 59 रनों पर 83 रन बनाए। दीपक बाजपेयी ने 65 रनों की पारी खेली। मेहफूज अली ने 18 रन बनाए। पत्रिका की ओर से भरत ने दो विकेट लिए। जवाब में पत्रिका टीम 14.4 ओवर में 104 रन बना सकी। सतेंद्र ने 34, कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने 24 रन बनाए। बजेश के अलावा मेहफूज अली, आशीष प्रसाद और दीपक बाजपेयी को एक-एक विकेट मिले। शशि शेखर ने दो शानदार कैच पकड़े और मैच का रूख बदल दिया।


ब्रजेश मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें भाजपा नेता अनिल अग्रवाल लिलि और रेहटी थाना प्रभारी रवींद्र यादव ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में टू डेज ने 16 ओवर में सात विकेट पर 106 रन बनाए। इसमें सुनील विश्वनाई ने अविजित 56 रन बनाए। जबकि संकेत ने 26 रनों का योगदान दिया। आकाश ने तीन विकेट लिए। जबकि दिव्यांश, समृद्ध और प्रद्युम को 1-1 विकेट मिले। जवाब में अटल प्रदेश ने जरूरी रन 15 ओवर में आठ विकेट पर बना लिए। सुमित तनेजा ने 24 साद ने अविजित 21 रनों की पारी खेली।