ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच  ने की विराट-रोहित की तारीफ


नई दिल्ली । बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत के हाथों हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। फिंच ने कहा कि भारत के टॉप बैटिंग ऑर्डर की तारीफ करते हुए इसे ही टीम इंडिया की जीत का कारण बताया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया। 


मैच और सीरीज हारने के बाद आरोन फिंच ने कहा, ''फिंच ने मैच के बाद कहा, ''उनके पास विराट है जो शायद सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी है और रोहित है जो शायद सर्वकालिक बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल होगा। वे लाजवाब हैं और अभी भारतीय टीम की विशेषता यह है कि उसके अनुभवी खिलाड़ी बड़े मैचों में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''रोहित ने शतक जड़ा। शिखर के नहीं खेल पाने के कारण उन्हें बदलाव करना पड़ा और उनके दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों ने सर्वाधिक योगदान दिया जिससे पता चलता है कि उनका शीर्ष क्रम कितना मजबूत है।''
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार 131 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत मेहमान टीम स्कोरबोर्ड पर 286/9 टांग सकी। फिंच ने कहा, ''मुझे लगता है हमने कुछ रन कम बनाए। जब जल्दी-जल्दी प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश कर रहे थे। हम विकेट खो रहे और फिर से खड़े होने की कोशिश कर रहे थे। खिलाड़ी अभी भी सीख रहे हैं। मिडिल ऑर्डर ने ज्यादा क्रिकेट साथ नहीं खेला है। इस सीरीज ने उन्हें कई सकारात्मक चीजें सीखने को मिलेंगी।''


उन्होंने कहा, ''हमने महसूस किया कि स्टार्क मिडिल ऑर्डर में जल्दी भेजने का फैसल उलटा पड़ गया। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर्स को अच्छा खेल सकता था। हम उम्मीद कर रहे थे कि वह स्पिनर्स को 2-3 छक्के जड़ेंगे। यह उस तरह से नहीं हो पाया, जैसा हमने सोचा था।''' बेंगलुरु की पिच को लेकर फिंच ने कहा, ''जैसे हमने उम्मीद की थी पिच उससे थोड़ी धीमी रही। यह बहुत अच्छा विकेट था। चारों स्पिनर्स ने शानदार बॉलिंग की। थोड़ी ओस थी, लेकिन यह काफी अच्छा विकेट था।''


फिंच ने कहा, ''पिछले दो मैचों में आखिर के अधिकतर ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने बल्लेबाजी की। हमने राजकोट में देखा कि केएल राहुल ने अंतिम ओवरों में हमें कितना नुकसान पहुंचाया क्योंकि वह मंझा हुआ बल्लेबाज है। मुझे लगता है कि इस मामले में हमसे चूक हुई। हमारे पास ऐसा बल्लेबाज नहीं था जो अंतिम 20-30 गेंदों पर हमारे लिये पर्याप्त रन जुटा पाता।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन श्रेय भारत को जाता है। पिछले कुछ मैचों में डेथ ओवरों की उसकी गेंदबाज बेजोड़ रही। मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह ने पिछले दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की। आप उन क्षेत्रों की पहचान कर सकते हो जिनमें आपको सुधार करना है लेकिन आपको भारत को भी श्रेय देना होगा।'' लाइव हिन्दुस्तान से साभार