फिरदौस का दोहरा प्रदर्शन, ओसीजी सात विकेट से जीता

25वां आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट



भोपाल। फिरदौस के दोहरे प्रदर्शन की मदद से राज एक्सप्रेस ने डिजिआना को सात विकेट से हराकर 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। दिन के एक अन्य मैच में ओसीजी भी सात विकेट से ही जीता। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में डिजिआना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए। इसमें अनुराग ने 24 और दीपांशु ने 22 रन बनाए। काशिम ने तीन और फिरदौस ने दो विकेट लिए। जवाब  में राज एक्सप्रेस ने जरूरी रन 9.1 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। इसमें फिरदौस ने अविजित 39 और धर्मेंद्र ने 30 रन बनाए। अनुराग ने दो विकेट लिए। गजेंद्र को एक सफलता मिली। फिरदौस मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें संयुक्त संचालक खेल डा. विनोद प्रधान और सहायक संचालक जलज चतुर्वेदी ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में खेल संदेश ने 106 रन बनाए। इसमें समय ने 28 और विकास ने 24 रन बनाए। सुशील सिंह ठाकुर और मो. साबिर ने दो-दो विकेट लिए। जबकि रिचित को एक सफलता मिली। 108 रनों के आसान लक्ष्य को ओसीजी ने मात्र 15.2 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। मो. साबिर ने अविजित 44 रन बनाए। जैद ने 25 और राहुल ने 22 रन बनाए। आदित्य ने दो विकेट लिए।