भोपाल। पृथ्वी राज सिंह तोमर (138) के शतक के बाद दिव्यांश जैन (70) और आदित्य गौर (67*) के अर्धशतकों की बदौलत भोपाल संभाग ने हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी अंडर-18 अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंदौर के खिलाफ पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाया है। इतना ही नहीं भोपाल ने इंदौर को पहली पारी में शुरुआती झटके भी दे दिए हैं।
दैनिक भास्कर के अनुसार सागर में खेले जा रहे इस चार दिनी मुकाबले में भोपाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 424 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। उसके बाद इंदौर संभाग के 95 रनों पर तीन विकेट गिरा लिए हैं। मैच के दूसरे दिन स्टंप्स पर इंदौर के चिराग शर्मा 13 और अभिषेक मावी 3 रन के निजी स्कोर पर वापस लौटे हैं। जबकि सलामी बल्लेबाज चंचल राठौर 47, मदन तिवारी 23 और तनमय चार रन बनाकर आउट हुए हैं। भोपाल के लिए साद बग्गड़ ने दो विकेट लिए। जबकि आदित्य गौर को एक सफलता मिली। इससे पहले भोपाल संभाग के लिए पिछले मैच में दोहरा शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वीराज सिंह तोमर ने दिव्यांश जैन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की और भोपाल को मजबूत शुरुआत दिलाई।
उन्होंने अपनी पारी में 166 गेंदों का सामना किया। पृथ्वी ने अपनी शतकीय पारी में 19 चौके और दो छक्के जमाए। उनके अलावा दिव्यांश जैन और आदित्य गौर ने भी इंदौर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दिव्यांश ने 198 और आदित्य ने 165 गेंदों का सामना किया। इनके अलावा अरहम अकील ने 44 रनों का योगदान दिया। साथ साद बग्गड़ ने 31 रन बनाए। इंदौर के लिए पुनीत ने पांच विकेट चटकाए। जबकि अपूर्व को दो सफलताएं मिलीं। राहुल-दीपक को एक-एक विकेट मिले।