राजीव का दोहरा प्रदर्शन, स्वदेश व स्पोर्ट्स ऐज जीता

25वां आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट



भोपाल। राजीव शर्मा के दोहरे प्रदर्शन की मदद से स्वदेश ने एनएसटी को नौ विकेट से हराकर 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में पहली जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में स्पोर्ट्स एज ने हरिभूमि को 17 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दिन के पहले मैच में एनएसटी ने 19.4 ओवर में 101 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज दामोदर प्रसाद आर्य ने 51 रनों की पारी खेली।


स्वदेश की ओर से जयपाल ने तीन विकेट लिए। जवाब में स्वदेश ने जरूरी रन 12.1 ओवर में एक विकेट पर बना लिए। उसकी ओर से राजीव शर्मा ने अविजित 43 रन बनाए। जबकि कप्तान अक्षत शर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया। राजीव ने दो विकेट भी लिए थे। इसलिए वह मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें बाल भवन ने प्रिंसिपल डा. राजेश शर्मा ने पुरस्कृत किया। दिने के दूसरे मैच में स्पोर्ट्स एज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन बनाए। इसमें सतीश ने 53 और विष्णु शर्मा ने 23 रन बनाए। जैद और संजय ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में हरिभूम की टीम पांच विकेट 96 रन जोड़ सकी। जैद ने 68 रनों की पारी खेली। योगेंद्र व्यास और अजय राजवैद्य ने 1-1 विकेट लिए।