राजएक्सप्रेस और कौसर की टीमें जीतीं


भोपाल। विकास की 22/3 की सटीक गेंदबाजी की मदद से राज एक्सप्रेस ने स्वदेश को 30 रनों से हराकर 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में आसान जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मुकाबले में दैनिक कौसर ने मेट्रो पोस्ट को नौ विकेट से हराया।
अोल्ड कैंपियन मैदान पर रविवार को राज ने सात विकेट पर 161 रन बनाए। इसमें जाहिद ने 35, प्रशांत और जलील ने 32-32 रनों की पारी खेली। स्वदेश की ओर से अजय शर्मा ने तीन विकेट लिए। जबकि राजीव शर्मा को दो सफलता मिली। जवाब में स्वदेश टीम नौ विकेट पर 131 रन जोड़ सकी। कप्तान अक्षत शर्मा ने 44 रनों की पारी खेली। जबकि अजय ने 15 और प्रशांत ने 23 रन बनाए। विकास ने तीन विकेट लिए। दीपक को दो सफलता मिली। विकास मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें मानसरोवर ग्रुप के डायरेक्टर गौरव तिवारी ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में मेट्रो पोस्ट ने 124 रन बनाए। इसमें तानिष्क यादव ने 32, कप्तान विवेक परिहार ने 25, पंकज सिंह ने 17 तथा नितिन ने 21 रन बनाए। कौसर की ओर से सलमान ने तीन विकेट लिए। मृदुल यादव और शुभम शर्मा को दो-दो विकेट मिले। जवाब  में कौसर ने जरूरी रन एक विकेट पर बना लिए। इसमें जय देवनानी ने 30, अब्दुस समद ने 47 तथा अक्षय तिवारी ने 45 रन बनाए।