भोपाल। राज एक्सप्रेस ने national sports times एनएसटी को 46 तथा पीपुल्स ने डिजिआना को 52 रनों से हराकर 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की है।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दिन के पहले मैच में राज ने सात विकेट पर 133 रन बनाए। इसमें जलील ने 45 और जाहिद ने 38 रन बनाए। रामेश्वर भार्गव ने पांच विकेट झटके। कप्तान इंद्रजीत मौर्य और सचिन ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में एनएसटी 15.4 ओवर में 87 रन बना सकी। मोहन द्विवेदी 21 और दामोदर प्रसाद आर्य 12 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। दीपक और फिरदौस ने दो-दो विकेट लिए। मनोरंजन और जलील को 1-1 विकेट मिले। रामेश्वर मैन ऑफ द मैच रहे। उन्हें नीर प्रजापति और आईईएस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर डीन दीपन अधिकारी ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में पीपुल्स ने पहले खेलते हुए 16 ओवर के खेल में 130 रन बनाए। इसमें शम्मी ने 54 और विवेक ने 29 रन बनाए। धीरेंद्र ने चार विकेट लिए। जवाब में डिजिआना टीम आठ विकेट पर 78 रन जोड़ सकी।