भोपाल | रवि दुबे (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से दैनिक जागरण ने नवदुनिया को 5 विकेट से हराते हुए 25वें आईईएस-डिजिआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। साथ ही राज एक्सप्रेस ने अंतिम-4 में जगह बनाई। ओल्ड कैंपियन मैदान पर सोमवार को नवदुनिया ने 101 रन बनाए। दिगंबर ने पांच चौकों से सजी 49 रनों की पारी खेली। जागरण के दीपक को तीन विकेट मिले। जवाब में जागरण ने 17.4 ओवर में पांच विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उसकी ओर से महफूज अली ने 28 रनों की पारी खेली। सुरेंद्र और कृष्णकांत ने 17-17 रन बनाए। रवि दुबे मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें डीजिआना ग्रुप के रिजवान अहमद ने पुरस्कृत किया। इधर, एफसीसी मैदान पर पीपुल्स ने 126 रन बनाए। जवाब में राज एक्सप्रेस ने 17.1 ओवर में चार विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। जलील ने 61 रनों की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।