भोपाल।छत्तीसगढ़ रायपुर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित की जा रही 65वीं राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश ड्रॉप रोबॉल टीमों की घोषणा हो गई है। इनमें मध्यप्रदेश बालिका वर्ग अंडर-19 टीम की कमान औबेदुल्लागंज की शिवानी बामने को सौंपी गई है। पंकज जैन को बालक अंडर-19 का कोच, महेश सोंधिया को बालिका अंडर-19 का कोच, सत्येंद्र सिंह सिवाच को बालक अंडर-17 का एवं दीपिका सिरोलिया को मैनेजर नियुक्त किया गया है। बालिका अंडर-19 टीम में मुस्कान जाटव, शिवानी बामने, बालिका अंडर-17 टीम में लता मालवीय, विद्या भिलाला, बालक अंडर-19 टीम में आर्यन बानिया, बालक अंडर-17 टीम में विशाल लोधी को मध्य प्रदेश टीम में चुना गया है। सभी चयनित खिलाडिय़ों को मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे, सत्येंद्र पांडे अध्यक्ष रायसेन ड्रॉप रोबॉल, राष्ट्रीय खिलाड़ी हरपाल सिंह राजपूत, शांतनु पांडे, जेनब खान एवं शुभम यादव ने बधाई दी।