शिवंश चतुर्वेदी की घातक गेन्दबाज़ी से मयंक चतुर्वेदी अकादमी फ़ाइनल में पहुँची 


भोपाल । सीहोर मैं खेली जा रही प्रथम स्वर्गीय प्रमोद पटेल अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज अंकुर क्लब भोपाल व मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी भोपाल के बीच मैंच खेला गया ,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मयंक अकादमी ने निर्धारित 40 ओवरों में 231/7 रन बनाए विकास शर्मा ने आतिशी 57 देवांश यदुवंशी ने शानदार 56  व माहिर खान ने 30 रन बनाए ,अंकुर क्लब की ओर से शिवांश शर्मा ने 2 जबकि वेदांत जाँचक ,आदित्य सिंह व रौनित सिंघल ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।



जवाबी पारी खेलते हुए अंकुर क्लब की टीम शिवांश चतुर्वेदी 6 विकेट व साद बग्गड 3 विकेट व प्रारब्ध मिश्रा एक विकेट की शानदार घातक  गेन्दबाज़ी के सामने मात्र 82/10 रन ही 23 ओवरों में बना सकी शिवांश शर्मा व युवराज तोमर ने क्रमशः 22-22 रन बनाए ,इस प्रकार मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने 148 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज कर फ़ाइनल मैं जगह बनायी ।
मैच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिए शिवांश चतुर्वेदी को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर श्री मदन कुशवाह  ,विनय सक्सेना व प्रदीप चौहान ने प्रदान किया ।