सुपर ओवर में जनसंपर्क को हराकर दैनिक भास्कर बना इंटर प्रेस क्रिकेट चैंपियन


- 25वां आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020


भोपाल। दैनिक भास्कर ने जनसंपर्क को सुपर ओवर में हराकर 25वां आईईएस यूनिवर्सिटी डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। यह भास्कर का छठवां इंटर प्रेस क्रिकेट खिताब है। इससे पहले भास्कर ने 2018 में खिताब जीत था। जबकि 2019 में वह उपविजेता बना था। सुपर ओवर में जनसंपर्क मात्र पांच रन बना पाया। भास्कर ने चार गेंदों में छह रन बनाकर मैच जीत लिया।


इससे पहले इस फाइनल मुकाबले में दैनिक भास्कर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए। इसमें राहुल तंवर ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। जबकि रूपेश राय ने 27, जीतू बागरे ने 22, रोहिताश्व मिश्रा ने 19 और अनूप दुबे ने 18 रन बनाए। जनसंपर्क की ओर से राहुल ने तीन विकेट लिए। कमलेश और नवल को एक-एक विकेट मिले। जवाब में जनसंपर्क ने भी 20 ओवर में छह विकेट पर 125 रन ही बनाए और मैच टाई हो गया। उसकी ओर से कमलेश ने 43 और जैद 35 रन बनाए। राहुल 18 रनों का योगदान दिया। भास्कर की ओर से रोहिताश्व मिश्रा ने तीन विकेट लिए। जबकि जीतू और राहुल को एक-एक विकेट मिले। टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण खेलमंत्री जीतू पटवारी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, वनमंत्री उमंग सिंगार, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, डिजिआना ग्रुप के एमडी तेजिंदर सिंह, आईइएस यूनिवर्सिटी के चांसलर बीएस यादव, डिजिआना के एडिटर इन चीफ रिजवान अहमद और टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने किया।


इनको मिले अवॉर्ड
मैन ऑफ द फाइनल- रोहिताश्व मिश्रा भास्कर
बेस्ट बालर - राहुल जनसंपर्क
बेस्ट बेट्समेन- अनूप दुबे भास्कर
बेस्ट कीपर- अनुज खरे भास्कर
बेस्ट फील्डर- सुधीर निगम भास्कर
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- आनंद रजक भास्कर
अनुशासित टीम- हरिभूमि
उपविजेता - जनसंपर्क
विजेता - दैनिक भास्कर
विजेता टीम को एक लाख और उप विजेता को 50 हजार रुपए के नगद पुरस्कार के साथ-साथ चमचमाती ट्रॉफी भेंट की गई।