अमी कमानी ने सीनियर नेशनल बिलियर्ड्स में गोल्ड मेडल जीता


भोपाल,मध्यप्रदेश की स्नूकर खिलाड़ी अमी कमानी ने सीनियर नेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। अमी का यह दूसरा राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब है। जबकि अब तक वह कुल 8 बार राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी है। अमी ने एक दिन पहले ही स्नूकर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। दैनिक भास्कर के अनुसार पुणे में खेली जा रही प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अमी कमानी ने दिल्ली की किरत भंडाल को 3-1 (77-66, 55-75, 78-39, 75-32) से हराया। खिताबी मुकाबला पांच फ्रेम का था, लेकिन अमी ने शानदार खेल दिखाते हुए किरत को चार फ्रेम में ही हराते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत ली।इससे पहले अमी ने सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक की गत विजेता उमा देवी को कड़े संघर्ष के बाद 3-2 से पराजित किया था। जबकि क्वार्टर फाइनल मैच में सात राष्ट्रीय खिताबधारी इस खिलाड़ी ने कर्नाटक की एम. चित्रा को हराया था।