तृतीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता-2019
भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित तृतीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सर्वप्रथम प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन दिग्विजिय 8ंह ने किया। इस अवसर पर हमारे बीच सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सैयद साजिद अली, आयोजक आकाश शर्मा और आशीष मिश्रा उपस्थित थे। उद्घाटन मुकाबला अरेरा क्रिकेट अकादमी और बीएसएस क्लब के बीच खेला गया। जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएसएस क्लब की टीम ने आशीष के 40 और राज के 17 रनों की मदद से 19.4 ओवरों में 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। अरेरा क्रिकेट अकादमी की ओर से यश ने 4 एवं अभिषेक सांगवान ने 2 विकेट लिये।
92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी अरेरा क्रिकेट अकादमी की टीम ने अभिषेक सांगवान के 50 और दिवांशु के 33 रनों की मदद से 12.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस प्रकार यह मैच अरेरा क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेटों से जीता। मैन ऑफ द मैच अरेरा क्रिकेट अकादमी के अभिषेक सांगवान को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिये दिया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला हमीदिया क्रिकेट अकादमी और वीएस एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये वीएस एकेडमी की टीम 17 ओवरों में 113 रनों पर ऑल आउट हो गई। वीएस एकेडमी की ओर से विवेक परिहार ने 17 एवं राजवीर ने 14 रन बनाये। वहीं हमीदिया क्रिकेट अकादमी की ओर से रौनक ने 3 और अंकित और ओसामा ने 2-2 विकेट लिये। 114 रनों के लक्ष्य का पीछा ऊतरी हमीदिया क्रिकेट अकादमी की टीम ने अभिषेक और यासीर के 36-36 रनों की मदद से 13.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस प्रकार यह मैच हमीदिया क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेटों से जीता।