भोपाल। साई रीजनल सेंटर में प्रशिक्षणरत जूडोकाओं को इंटरनेशनल कोच मियाज़ाकि रेन द्वारा विशेष टिप्स मिल रहे हैं। ग्राम गोरा भोपाल स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के इस सेंटर में साई के अन्य सात प्रशिक्षकों के साथ मिलकर रेन जूडोकाओं को प्रशिक्षण देंगे। रेन ने एक वर्ष के अनुबंध पर 26 फरवरी को कोच का कार्यभार ग्रहण किया।
बता दें कि जापान के नामेगाता शहर के 27 वर्षीय रेन ग्रांड स्लैम टोक्यो, ग्रांड प्रिक्स कजाकिस्तान एवं अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता हैं। रेन साई, एन.सी.ओ.ई. भोपाल के जूडो खिलाडिय़ों को विशेष प्रशिक्षण देंगे। रेन के कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर साई भोपाल के डायरेक्टर अजीत सिंह एवं योजना प्रभारी डॉ जी. पी गोस्वामी एवं मुख्य प्रशिक्षण जुडो/अर्जुन अवॉडी यशपाल सोलंकी द्वारा मियाज़ाकि रेन का स्वागत किया गया।