भोपाल| 65 वी सीनियर स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019-20 के आज के मुकाबले में पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में पहला मैच भोपाल विरुद्ध उज्जैन जिसमें भोपाल विजेता रहा 35-20 /35-28 दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच इंदौर विरोध खंडवा के बीच खेला गया जिसमें इंदौर ने जीत हासिल करें 35 -19/35-31 तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मैं जबलपुर विरुद्ध ग्वालियर का हुआ जिसमें विजेता जबलपुर रही 35-21/35-30 चौथा एवं अंतिम मुकाबला बालाघाट विरोध देवास के बीच खेला गया जिसमें बालाघाट ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 35-32/35-30 से विजय हासिल की |
सेमीफाइनल मैच भोपाल विरुद्ध जबलपुर हुआ जिसमें भोपाल ने जबलपुर को एकतरफा हराया 35-26/35-30 स्कोर से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंदौर विरुद्ध बालाघाट के बीच में हुआ जिसमें विजेता बालाघाट रही 35-20/35-32 | फाइनल मुकाबला भोपाल विरुद्ध बालाघाट के बीच में हुआ जिसमें भोपाल ने 35-33/35-30 से बाजी मार्कर 20-20 बॉल बैडमिंटन ट्रॉफी में कब्जा जमाया | महिला वर्ग में पहला क्वार्टर फाइनल मैच भोपाल विरुद्ध शिवपुरी के बीच हुआ जिसमें भोपाल में शिवपुरी को एकतरफा हराया 35-20 और 35-28 स्कोर से हराया , दूसरा मुकाबला देवास विरोध सतना के बीच खेला गया जिसमें सतना ने 35-19 /35-31 स्कोर से जीत हासिल की, तीसरा मुकाबला जबलपुर विरोध होशंगाबाद बीच में खेला गया जिसमें जबलपुर ने 35 -21/35 -32 स्कोर से जीत हासिल की चौथा एवं अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खंडवा विरोध बालाघाट के बीच में खेला गया जिसमें बालाघाट ने 35 -32 एवं 35-30 स्कोर से विजय हासिल की|
इसी प्रकार सेमीफाइनल मैच में भोपाल विरोध जबलपुर खेला गया जिसमें विजेता भोपाल टीम ने 35 -26 /35-30 स्कोर से विजय हासिल करी, सतना विरुद्ध बालाघाट दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें बालाघाट ने 35-20 एवं 35 -32 स्कोर से विजय हासिल की , फाइनल मुकाबला मैं भोपाल विरुद्ध बालाघाट के बीच में हुआ जिसमें भोपाल ने 35-33/35-30 स्कोर से एकतरफा जीत का 20-20 बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019-20 में अपना कब्जा जमाया |पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रामबाबू शर्मा समाज सेवक, तेजपाल सिंह, वेंकटेश राव, बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश के महासचिव नौशाद अली अध्यक्ष डॉक्टर हरदीप सिंह रुपल कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी सह सचिव दीवान चंद्रमौली आदि उपस्थित थे ।