भोपाल पुलिस ने जीता विभागीय क्रिकेट का खिताब


 भोपाल। भोपाल पुलिस ने विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में डीजीपी एकादश पर आठ रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। 



दैनिक भास्कर के अनुसार ओल्ड कैंपियन मैदान पर मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भोपाल पुलिस टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों का छोटा-सा स्कोर बनाए। तब ऐसा लग रहा था कि डीजीपी एकादश बड़ी आसानी से खिताबी मुकाबला जीत लेगी। लेकिन इसके विपरीत भोपाल पुलिस के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ में गेदबाजीकर प्रतिद्वंद्वी टीम को निर्धारित 20 ओवर में तय लक्ष्य (102 रन) से नौ रन पहले ही रोक लिया। उसकी तरफ से शिवा ने पांच बल्लेबाजों का शिकार किया। जबकि फिरोज ने दो विकेट लिए। सुनील के खाते में भी एक विकेट आया।


इससे पहले भोपाल पुलिस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवा ने 26, अतुल ने 18 और जलील ने 11 रनों की पारियां खेलीं। डीजीपी इलेवन के मुश्ताक और अरुण ने 2-2 विकेट लिए। डीजीपी एकादश की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए विनय ने 19, हेमंत ने 24 और मंजीत सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया। शिवा को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने किया।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ
{ बल्लेबाज : वैभव, डीजीपी एकादश
{ गेंदबाज : अरुण, डीजीपी एकादश
{ विकेटकीपर : अरुण, डीजीपी एकादश
{ क्षेत्ररक्षक : विशाल, भोपाल पुलिस
{ मैन ऑफ द सीरीज : फिरोज, भोपाल पुलिस।
शिवा मैन ऑफ द फाइनल, फिरोज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट