चैंपियंस ट्रॉफी: आरएनटीयू, एमसीयू, आईपीसी और सेकंड इनिंग जीते


भोपाल। आरएनटीयू, एमसीयू, आईपीसी और सेकंड इनिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। टैगोर विवि मैदान पर सोमवार को पहले मैच में एलएनसीटी ने 9 विकेट पर 100 रन बनाए। जवाब में एमसीयू ने आठ विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। एलएनसीटी की ओर से मनीष कुमार ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। एमसीयू के विपिन ने तीन और रबीन ने दो विकेट लिए। एमसीयू के लिए अरहेश ने 43 रनों की पारी खेली।



दैनिक भास्कर के अनुसार  एलएनसीटी के कपिल ने चार विकेट चटकाए। अरहेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यहां खेले गए दूसरे मुकाबले में सेकंड इनिंग ने सीआरपीएफ को दो विकेट से हराया। मैन आॅफ द मैच प्रयोग रहे। इधर, बाबे आली मैदान पर खेले गए पहले मैच में आईपीसी ने 206/4 रन बनाए। उसकी ओर से मंजर ने 95 रन और विकास ने 68 रन बनाए। शमी ने 28 रनों की पारी खेली। जवाब में विजय मत क्लब की टीम 165 रन ही बना सकी। मैन आॅफ द मैच शुभम (5 विकेट) को दिया गया। यहां के दूसरे मैच में आरएनटीयू ने 155/9 रन बनाए। सुमित ने 29, वीरेंद्र ने 26 और पीयुष ने 24 रनों की पारी खेली। डीएनएन के अर्जुन ने 4 आैर शिवांश ने तीन विकेट लिए। जवाब में डीएनएन की टीम 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। दीपू ने 30 रन और विनायक 25 रन और शिवम ने 23 रन बनाए। योगेश और पीयुष ने 3-3 विकेट लिए। राहुल के हिस्से एक सफलता आई।