चंद घंटे बाद महिलाओं के बीच भिड़ंत

-टी20 वर्ल्ड कप कल से, भारत को मुश्किल ड्रॉ



एनएसटी डेस्क. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का सातवं संस्करण के शुरु होने में बस चंद घंटे बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भरोसा है कि इस बार उनकी टीम खिताब जीतने में कामयाब रहेगी. हालांकि, रिकॉर्ड उसके पक्ष में नहीं है. उसे इस बार मुश्किल ग्रुप भी मिला है. भारत ने महिला टी20 वल्र्ड कप भी नहीं जीता है.


आईसीसी महिला टी20 वल्र्ड कप  शामिल हो रही 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और थाईलैंड की टीमें हैं.  भारतीय टीम अब तक छह वर्ल्ड कप में 26 मैच खेल चुकी है. उसने इनमें से 13 मैच जीते हैं और इतने में ही उसे हार मिली है. भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल तक पहुंचना रहा है. भारतीय टीम छह में से तीन विश्व कप (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भारत का सफर और आगे बढ़ेगा. 



भारतीय महिलाओं का पहला मैच मेजबान से
शुक्रवार से शुरू हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. यह उद्घाटन मैच होगा, जो सिडनी में खेला जाएगा. भारतीय टीम इसके बाद बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमों से खेलेगी.  भारतीय टीम अब तक छह वल्र्ड कप में 26 मैच खेल चुकी है. उसने इनमें से 13 मैच जीते हैं और इतने में ही उसे हार मिली है. भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल तक पहुंचना रहा है. भारतीय टीम छह में से तीन विश्व कप (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भारत का सफर और आगे बढ़ेगा.