चोट उबरी सानिया की जबरदस्त वापसी, जीत से की शुरुआत

दुबई ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह



दुबई. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और फ्रांस की उनकी जोड़ीदार कारोलिन गर्सिया ने मंगलवार को रूस की अल्ला कुद्रीयावत्सेवा और स्लोवानिया की कैटरीना सर्बोतनिक पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. सानिया और गर्सिया की जोड़ी ने पहले दौर में अपनी रूसी प्रतिद्वंद्वी टीम पर 6-4, 4-6, 10-8 से जीत दर्ज की. उनका अगला मुकाबला चीन की साइसाइ च्यांग और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. तैतीस वर्षीय सानिया पिंडली की चोट से उबरने के बाद दुबई ओपन में वापसी कर रही है.
सानिया  ने 27 महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद जनवरी में होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतकर वापसी की थी. सानिया बेटे इजहान के जन्म के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही थी. सानिया बेटे के जन्म के कारण 2018 और 2019 के सत्र में डब्ल्यूटीए सर्किट में नहीं खेली थी. इसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक ड्रॉप शॉट उठाते हुए उनके पैर में चोट लग गई थी.
इसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने मेलबर्न पहुंची. हालांकि दर्द बढ़ने पर उन्होंने मिक्स्ड डबल्स से नाम वापस ले लिया था जहां उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ हिस्सा लेना था. इस चोट के बावजूद वह नादिया के साथ महिला डबल्स वर्ग का पहले दौर का मुकाबला खेलने उतरीं थी. हालांकि वह ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी और पहले सेट के बाद रिटायर हर्ट होकर मैच से हट गई थीं.