डीजीपी इलेवन ने जीती आरएनटीयू ट्रॉफी 


भोपाल।
डीजीपी इलेवन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट चैम्पियन्स ट्रॉफी 2020 के गवर्मेंट ग्रुप के फाइनल जीत लिया। फाइनल में नगर निगम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डीजीपी इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए विजय की अर्धशतकीय पारी 73 रन, वैभव के नाट आउड 48 रनों की बदौदल 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन का विषाल स्कोर खड़ा किया। नगर निगम से गेंदबाजी करते हुए जावेद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट, फहाद ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट, अरविंद ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट झटके।



लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। नगर निगम से बल्लेबाजी करते हुए ओम ने 69 और विजय ने 36 रन बनाए। डीजीपी इलेवन से गेंदबाजी करते हुए आदर्ष ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट, अरुण ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट, वैभव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। डीजीपी इलेवन ने फाइनल मैच 16 रन के अंतर से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच डीजीपी इलेवन के आदर्ष (4 ओवर 29 रन देकर 4 विकेट) को दिया गया। फाइनल मुकाबले में रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की आईक्यूएसी के निदेशक नितिन वत्स के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। 
अन्य पुरस्कार -
मैन ऑफ दी सीरीज - विजय सिंह (डीजीपी इलेवन)
बेस्ट बैट्समैन - विजय सिंह 96 रन (नगर निगम)
बेस्ट बॉलर - आदर्श (डीजीपी इलेवन)