एनसीसीसी बना विजेता 

आरएनटीयू चैंपियन्स ट्रॉफी 2020 
टैगोर क्लब ने जीता उपविजेता का खिताब



भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट चैंपियन्स ट्रॉफी 2020 के ओपेन वर्ग के मैच का आज समापन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आज फाइनल मुकाबले टैगोर क्लब विरुद्ध एनसीसीसी के मध्य बाबेअली ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें टैगोर क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एनसीसीसी की टीम निर्धारित ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मोहित झावा ने 27 गेंदों पर 49 रन, जय ने 25 गेंद पर 28 रन, प्रत्युष ने 14 गेंद पर 22 रन की बदौलत 167 रन का लक्ष्य रखा। टैगोर क्लब से गेंदबाजी करते हुए शिवम ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, अरबाज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, पियूष ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैगोर क्लब की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। टैगोर क्लब से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने  44 गेंद पर 52 रन, राहुल ने 16 गेंद पर 26 रन और अरबाज ने 25 गेंद पर 25 रन बनाए। एनसीसीसी से गेंदबाजी करते हुए आकाष ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट, प्रत्युष ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट, विनोद ने 4 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया। एनसीसीसी ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच एनसीसीसी के मोहित झावा (49 रन) को दिया गया। फाईनल मुकाबले में एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को क्रमश: 21 हजार और ग्यारह हजार नगद राशि सहित ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि फैथ क्रिकेट क्लब के एमडी राघवेन्द्र सिंह तोमर, ईओडब्ल्यू में पदस्थ टीआई जितेन्द्र पाठक, शरद कनमड़ीकर, भारतीय थ्रो बॉल टीम के कप्तान कमल कुशवाहा सहित रबीन्द्रनाथ टैगोर के सहायक कुलसचिव ऋत्वि चौबे, स्पोट्र्स अधिकारी सतीश अहिरवार, उपस्थिति रहे। संचालन एवं कमेंट्री अतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर दामोदर आर्य ने की। 




विशेष पुरस्कार
मैन ऑफ दी टूर्नामेंट - जसवंत 195 रन 5 विकेट (टैगोर क्लब)
बेस्ट बॉलर - पियूष पिल्लई (टैगोर क्लब)
बेस्ट विकेटकीपर - राहुल (टैगोर क्लब)
बेस्ट बैट्समैन - मोहित झावा 130 रन (एनसीसीसी)
बेस्ट फील्डर- नमन प्रजापति (एनसीसीसी)
अनुशासित टीम - खेलसंदेश (कप्तान दिलीप सिंह)