नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल गुरुवार को विश्व की पहली हॉकी खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने प्रतिष्ठित 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 'द वर्ल्ड गेम्स' ने दुनिया भर के खेल प्रेमियों द्वारा 20 दिन की वोटिंग के बाद गुरुवार को विजेता की घोषणा की। उसने बयान में कहा, 'भारतीय हॉकी की सुपरस्टार रानी 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019' हैं।' इसमें कहा गया है, 'रानी 1,99,477 वोटों के साथ एथलीट ऑफ द ईयर बनने की दौड़ में स्पष्ट विजेता के रूप में उभरीं। इसमें जनवरी में 20 दिनों में विश्व भर के खेल प्रेमियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए मतदान किया। इस दौरान कुल 7,05,610 वोट पड़े।' पिछले साल भारत ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स जीता था और रानी को टूर्नामेंट की बेस्ट खिलाड़ी चुना गया था। रानी की अगुवाई में ही भारत ने तीसरी बोर ओलंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाई किया।
लाइव हिन्दुस्तान से साभार