IND vs NZ: NZvsIND 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड ने भारत पर कसा शिकंजा


नई दिल्ली: क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहली पारी में 242 रन बनाए. भारत के इस स्कोर को एक तरफ नाकाफी माना जा रहा है तो वेलिंगटन से बेहतर प्रदर्शन मान कर इसे टीम इंडिया के लिए एक मौका भी बताया जा रहा है. यह फैसला तो अभी लेना शायद जल्दबाजी हो, लेकिन यह तय है कि टीम इंडिया इससे बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी, लेकिन काइल जैमिसन ने पांच विकेट लेकर टीम इंडिया को 250 रन से पहले रोकने में कामयाबी हासिल की. 


टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ (54) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मयंक (7) कप्तान विराट कोहली (3) और अजिंक्य रहाणे (7) इस बार नाकाम रहे. शॉ को जैमिसन ने ही पवेलियन लौटाया. नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया के 113 के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए और टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई.
यहां से पुजारा और विहारी ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम का स्कोर 200 के करीब ला दिया. विहारी के आउट होते ही टी ब्रेक से पहले टीम इंडिया के 5 विकेट गिर चुके थे.  तीसरे सत्र के शुरू में ही जैमिसन ने अपना जादू दिखाया और टीम इंडिया के विकेट जल्दी गिरने लगे. पहले उन्होंने पुजारा को पवेलियन लौटाया. इसके बाद ऋषभ पंत, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा को आउट कर टीम इंडिया के बड़े स्कोर की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. 


जैमिसन का ही कमाल रहा कि टीम इंडिया ने ये चार विकेट 19 रन के अंदर गंवा दिए. अंत में टीम इंडिया की पारी 242 रन ही सिमट गई जबकि एक समय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 194 रन था. जैमिसन ने 14 ओवर में 45 रन दिए. 


ज़ी न्यूज़ से साभार