नई दिल्ली। विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके इस बल्लेबाज से अच्छे-अच्छे गेंदबाज खौफ खाते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के टिम साउदी (Tim Southee) को विराट कोहली का शिकार करना ही पसंद है. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी आउट किया. इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जी न्यूज के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को दूसरा वनडे खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. उसने मार्टिन गप्टिल (79) और रॉस टेलर (73*) की शानदार पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 273 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. विराट कोहली आउट होने वाले तीसरे भारतीय रहे।
विराट कोहली ने 25 गेंद पर 15 रन की पारी खेली. उन्हें टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया. विराट कोहली कीवी गेंदबाज की गेंद पर ऑन ड्राइव करने की कोशिश में चूक गए. वनडे क्रिकेट में यह छठा मौका है, जब साउदी ने कोहली को आउट किया है. साउदी ने कोहली को पांच बार कैच आउट कराया है और एक बार बोल्ड किया है. टिम साउदी ने विराट कोहली को टेस्ट मैचों में भी दो बार आउट किया है. वे टी20 मैच में भी विराट को एक बार पैवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट को नौ बार आउट किया है, जो विश्व रिकॉर्ड है।