जौहरी ने बीसीसीआई का सीईओ पद छोड़ा


नई दिल्ली। बीसीसीआई के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने इस्तीफा दे दिया है। खबर लिखे जाने तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। ऐसे में उन्हें इस पद से कार्य मुक्त होने में थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि राहुल 2016 में इस पद पर बैठने वाले पहले व्यक्ति थे। राहुल ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) के समाप्त होने के बाद यह फैसला किया है। जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से आने वाले राहुल जौहरी ने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दिया है, लेकिन इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है। सूत्र के मुताबिक उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दिया है। नहीं पता है कि भविष्य को लेकर उनका क्या प्लान है। यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ईमेल या पत्र लिखकर किसे इस्तीफा दिया। अगर बीसीसीआई सूत्रों की माने तो जौहरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जायेगा, लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है। जौहरी को 2016 में इस पद पर रखा गया था और उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के पिछले साल अक्टूबर में आने के बाद उन्होंने पद से हटने का फैसला किया। सीओए के हटने के बाद ही सौरव गांगुली की अगुआई वाली टीम के जिम्मेदारी संभालने का रास्ता बना था। जौहरी  मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालने के बाद कई मोर्चों पर काम कर रहे थे। कहा जाता है कि उन्होंने आईपीएल प्रसारक अधिकार स्टार इंडिया को 16,348 करोड़ रुपए में बेचने में अहम भूमिका अदा की थी। शंशाक मनोहर बीसीसीआई अध्यक्ष और अनुराग ठाकुर बोर्ड के सचिव रहते ही उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था।