बैतूल । जय हनुमान व्यायाम शाला बैतुल गंज के द्वारा 9 फरवरी को बैतूल गंज में स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे विधायक निलय डगा सांसद डी, डी-उइके प्रदीप खंडेलवाल, प्रमोद अग्रवाल, विवेक मालवीय, नवीन श्रीवास विनोद बुंदेला मोहन बुंदेला,आंशिक अली ,राजकुमार राठौर, की उपस्थिति में विशाल आम दंगल अलग अलग वजन वर्ग में पाइंट के अधार पर की गई।
प्रतियोगिता में भोपाल ग्वालियर, परतवाड़ा, नागपुर, दिल्ली, कटनी,जबलपुर, हरदा होशंगाबाद, इंदौर,बैतुल सहित ग्रामीण इलाकों के 150 से अधिक पहलवानों ने दम दिखाया। बैतूल मध्यप्रदेश केशरी का ईनाम चंदन पांडे जबलपुर को 11 हजार दूसरा इनाम मुशा इंदौर 5 हजार रूपए दिया गया साथ ही 50 किग्रा में विजेता अभिषेक बैतुल 2000,उपविजेता रामानुज भोपाल 1 हज़ार रुपये 55 किलोग्राम में लोकेश भोपाल 3 हज़ार उपविजेता राजू बोरासे भोपाल 2हज़ार रुपये 65 किलोग्राम में प्रथम शौरभ भोपाल 4500 रुपये द्वतीय 2500 रुपये 75 किलोग्राम में अक्षय जबलपुर 5100 रुपये द्वतीय सक्कु जबलपुर 3500 रू 85 किलोग्राम में विनय यादव भोपाल 7 हजार रुपये द्वतीय 4 हजार रुपये का नगद ईनाम एवम ट्राफियां प्रदान की गई ।
साथ ही महिला खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। जिसे पुरुस्कार एवम ट्रॉफी दी गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि मिश्रा, विनय डोंगरे,सतीश यादव ,कैलाश,बाला,दीपक,बंटी नितिन शर्मा ,विवेक अग्रवाल, निर्णायक चंदन चक्रवर्ती, विनय रहे। पुलिस प्रशासन खेल विभाग, नगरपालिका, पत्रकार, सभी व्ययाम शाला सदर ,कोठीबाजार, टिकारी के पहलवान शामिल रहे।