- उपविजेता बना रियान वाटर
- आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट चैंपियन्स ट्राफी 2020 के कार्पोरेट ग्रुप के मैच का आज समापन आईसेक्ट के निदेषक सिद्धार्थ चतुर्वेदी और विष्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आज फाईनल मुकाबले का मैच आरएनटीयू विरुद्ध रियान वाटर के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें रियान वाटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रियान वाटर की टीम 19 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सिंह के 26 रन, यासिर के 26 रन, रिषी अरोरा के 21 रन की बदौलत 10 विकेट पर 123 रन बना पाई। आरएनटीयू से गेंदबाजी करते हुए मंजीत मिश्रा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट, पियूष ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट, राहुल षिंदे ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएनटीयू की टीम 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन बना कर मैच जीत लिया। आरएनटीयू से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रित्विक चौबे ने 32 रन, विरेन्द्र मीणा ने 26 रन और पियूष गंगवार ने 26 रन बनाए। रियान वाटर से गेंदबाजी करते हुए रौनक ने 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट, अंकित ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट, रिषी अरोरा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। आरएनटीयू ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच आरएनटीयू के पियूष गंगवार (26 रन 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट) को दिया गया। फाईनल मुकाबले में आईसेक्ट के निदेषक सिद्धार्थ चतुर्वेदी और विष्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई।
अन्य पुरस्कार -
मैन ऑफ दी सिरीज - पियूष गंगवार (आरएनटीयू)
बेस्ट बैट्समैन - यासिर 110 रन (रेयान वाटर)
बेस्ट बॉलर - रिषी अरोरा 9 विकेट (रेयान वाटर)
बेस्ट विकेटकीपर - सतीष अहिरवार (आरएनटीयू)
बेस्ट फील्डर - रित्विक चौबे (आरएनटीयू)