कैनो स्लालम के खिलाड़ी महेश्वर में रहकर करेंगे अभ्यास,खिलाड़ियों को मिलेगी हॉस्टल सहित अन्य सुविधाएं


खेल संचालक डॉ थाउसेन ने  महेश्वर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया


भोपाल 6 फरवरी ,महेश्वर में नर्मदा सहस्त्रधारा पर 4 वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए कैनो स्लालम कोर्स का का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ एस एल थाउसेन आज महेश्वर पहुंचे। खेल संचालक डॉ थाउसेन ने यहां चल रहे नेशनल कैंप में अभ्यासरत खिलाड़ियों से चर्चा कर खेल सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने कैनो स्लालम कोर्स का स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ दिलाने और वाटर स्पोर्ट्स अकादमी  के खिलाड़ियों को यहां शिफ्ट कर उनके लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए।



उन्होंने कहा कि हॉस्टल की सुविधा मिलने से खिलाड़ी यहां रहकर सुविधा जनक तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने आगामी सत्र से खिलाड़ियों को शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने  खिलाड़ियों के आवास हेतु  हॉस्टल का भी अवलोकन किया।खेल संचालक डॉ थाउसेन  कैनो स्लालम सेंटर  पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए एक मोटर बोट तत्काल उपलब्ध कराने, सामान के रखरखाव हेतु पोर्टेबल केबिन बनाने तथा फर्स्ट एड बॉक्स रखने के  निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी  पवि दुबे, वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जी एल यादव एवं  देवेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।