कमाई बढ़ाने के लिए आईसीसी बना रहा योजना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने प्रस्ताव का किया विरोध 


नई दिल्ली .अपनी आमदनी बढाने के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ) ने टी-20 एवं वनडे क्रिकेट कप के आयोजन का प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी 2023-2031 के दौरान एक T20 चैंपियंस कप और एक वनडे अंतराष्ट्रीय कप के आयोजन का विचार कर रहा है। खेल वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, टी20 चैंपियंस कप में दुनिया की शीर्ष 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे। यह पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप जैसा ही होगा। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था महिलाओं के लिए भी टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट के चैंपियंस कप आयोजित कराने की योजना बना रहा है। दोनों फॉर्मेट में 6 टीमें कुल 16-16 मैच खेलेंगी।



दिए गए सुझाव के अनुसार, 2024 और 2028 में टी20 चैंपियंस कप होगा। इसी तरह 2025 और 2029 में ODI चैंपियंस कप का आयोजन कराने की योजना है। इस दौरान 2026 और 2030 में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन का प्रस्ताव भी है। 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप भी होगा। आईसीसी के इस प्रस्ताव को यदि मंजूरी मिली तो क्रिकेट फैंस हर साल आईसीसी का कोई एक बड़ा टूर्नामेंट देख पाएंगे।


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। दरअसल, ये तीनों क्रिकेट बोर्ड ज्यादा से ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज के आयोजन पर जोर दे रहे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस संबंध में अन्य दोनों क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर चुके हैं।



सदस्य देशों को प्रस्ताव


आईसीसी ने सदस्य देशों को इस टूर्नामेंट का प्रस्ताव भेज दिया है। सदस्य देशों को प्रस्तावित टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर 15 मार्च तक अपना रुख साफ करना है। मेजबानी की शर्तों के मुताबिक, अगर कोई देश क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है, तो टिकट ब्रिकी, होटल और कैटरिंग से होने वाली कमाई उसकी होगी, जबकि ब्रॉडकास्ट और बाकी कमर्शियल गतविधियों से होने वाली कमाई आईसीसी के खाते में जाएगी। मार्च के आखिरी सप्ताह में आईसीसी की होने वाली बैठक में इस संबंध में फैसला हो सकता है।