कीवियों के आगे पहली पारी में ढेर हुए इंडियन

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियम्स का अर्धशतक


एनएसटी डेस्क. वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने मेहमान भारत को पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ढेर कर दिया। खबर लिखे जाने तक पांच विकेट खोकर 216 रन बना लिए थे। इसमें केन विलियम्स अर्धशतकीय पारी खेलकर शमी की गेंद पर कैच आउट हुए। जबकि टेलर ने 71 गेंदों पर 44 रन की पारी खेलकर इशांत शर्मा गेंद पर पुजारा को कैच दे बैठे। खबर लिखे जाने तक बीजे वाटलिंग 14 और ग्रेडहोम चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। 
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी को पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों से आगे बढ़ाया। पहले दिन नाबाद लौटने वाले ऋषभ पंत रन लेने में गलतफहमी का शिकार हो गए और रन आउट हो गए। उन्होंने 53 गेंदों पर 19 रन बनाए। अपनी पारी में पंत ने एक चौका और एक छक्का लगाया। पंत का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा। अगली ही गेंद पर टिम साउदी ने रविचंद्रन अश्विन को बिना खाता खोले पविलियन भेज दिया।  एक छोर संभाले खड़े उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को साउदी ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। 143 के कुल स्कोर पर रहाणे 46 रन बनाकर आउट हो गए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 138 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे। अंत में मोहम्मद शमी ने तीन चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 21 रन बनाए। ईशांत शर्मा ने पांच रनों का योगदान दिया। इशांत का विकेट काइल जेमिसन ने लिया और साउदी ने शमी का विकेट ले भारतीय पारी का अंत किया। कीवी टीम के लिए जेमिसन और साउदी ने चार-चार विकेट लिए।