-तृतीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल। केके ( दो ओवर में दो रन देकर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत एचएससीडब्ल्यूएस टीम ने ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमसीयू की टीम को आसान शिकस्त दे दी।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये एमसीयू की टीम 14.1 ओवरों में 82 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें एचएससीडब्ल्यूएस की ओरसे केके ने 2 ओवरों में 2 रन देकर 3 विकेट लिए। 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचएससीडब्ल्यूएस की टीम ने जलील के 47 और गौरव के 21 रनों की मदद से 9 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमसीयू की ओर से धीरेन्द्र ने 3 और हरी शर्मा ने 1 विकेट लिया। केके को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के कॉर्पोरेट के मुकाबले में बीएसएस ने शैलेष के 48 और आशीष के 22 रनों की मद्द से 8 विकेट की नुकसान पर 135 रन बनाये। रियान ग्रुप की ओर से ऋषि और पीयूष ने 2-2 विकेट लिये। 136 रनों का पीछा करने उतरी रियान गु्रप की टीम अभिषेक गिरी और अभिषेक सिंह के 35-35 रनों के बावजूद 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच बीएसएस के शैलेष को दिया गया। अन्य मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये एडवोकेट इलेवन की टीम ने प्रवीण के 35 और श्रेय के 24 रनों की मद्द से 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये. नगर निगम की ओर से जीशान अली ने 3 विकेट लिये 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम भोपाल की टीम ने जावेद के 32 और अजय के 27 रनों की मदद से 3 विकेट की नुकसान पर 14.2 ओवरों मे लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एडवोकेट इलेवन की ओर से योगेन्द्र ने 3 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच नगर निगम भोपाल ने 7 विकेटों से जीता। मैन ऑफ द मैच नगर निगम भोपाल के जीशान अली को दिया गया।