खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अकादमी के खिलाडिय़ों का धमाका


  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अकादमी के खिलाडिय़ों का धमाका

  • लगाया पदकों का चौका

  • बबीता पटेल ने पोल वॉल्ट में स्वर्ण पदक अर्जित किया

  • कुश्ती खिलाड़ी रमन यादव ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

  • वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी विश्वजीत ने और कान्हा त्यागी ने एक -एक रजत पदक अर्जित किया


भोपाल. भुवनेश्वर में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी की खिलाड़ी बबीता पटेल ने पोल वॉल्ट (बांसकूद)  में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। बबीता ने यह पदक 3. 60  मीटर ऊंची छलांग लगाकर हासिल किया। बबीता पटेल ने गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी 3.50 मीटर ऊंची छलांग लगाकर रजत पदक जीता था। बबीता पटेल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एस के प्रसाद और सहायक प्रशिक्षक घनश्याम के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षणरत है।



खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुश्ती अकादमी की खिलाड़ी रमन यादव ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। कुश्ती अकादमी के प्रशिक्षक  विनय प्रजापति के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत रमन यादव ने स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप टर्की में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए  देश को कांस्य पदक दिलाया। रमन ने जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में तीन कांस्य पदक तथा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएसआई) में 2 रजत और एक कांस्य पदक अर्जित किए हैं।


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मध्य प्रदेश के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी विश्वजीत ने 129 और 153 किलोग्राम वजन के साथ कुल182 किग्रा वजन और कान्हा त्यागी ने 120 और 148 सहित कुल 268 किलोग्राम वजन उठाकर एक -एक रजत पदक अर्जित किया।

यहां यह उल्लेखनीय है कि वेटलिफ्टिंग खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हेें प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैैं।