खिताब के लिए भिड़े एनसीसीसी और टैगोर क्लब

आरएनटीयू चैपिंयन्स ट्रॉफी



भोपाल। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज एनसीसी और टैगोर क्लब आमने सामने हैं। कल खेले गए सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टैगोर क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। उनकी और से जसवंत ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि राहुल पिल्ले नें 38 रनों की विश्वसनीय पारी खेली। खेल संदेश टीम की ओर से पुष्पेंद्र ने 2 और जितेन्द्र-भुवन ने 1-1 विकेट लिया।
जबाव में खेल संदेश की टीम की शुरूआत अच्छी रही। उनकी ओर से भूपेन्द्र ने 27 राहुल ने 24 और दीपक ने 23 रन बनाऐ। टैगोर की ओर से जसवंत, दीपक और पीयुष ने 2-2 और सुदर्शन और आकाश ने 1-1 विकेट लिया। जसवंत मैन ऑफ द मैच रहे।



आज बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल एनसीसीसी और आईसेक्ट के बीच रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवसिर्टी में खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीसीसी ने निर्धारित 20 ओवर में 173/6 रन बनाऐ। उनकी ओर से शुभम ने 51 रन और समद ने 45 रन, जबकि प्रत्युश ने 28 रनों की पारी खेली। आईसेक्ट की ओर से विशाल, मनजीत ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अभय ने 1 विकेट लिया।जबाव में आईसेक्ट की टीम मात्र 118 रनो पर सिमट कर रह गई। उनकी ओर से सोनू ने 38 रन, शिवांस ने 27 और शांतनु ने 12 रन बनाऐ। एनसीसीसी के अखिल ने 3 विकेट लिए, जबकि शुभम और प्रत्युश ने 2-2 विकेट झटके। शुभम झा मैन ऑफ द मैच रहे।



एक अन्य मैच में मेट्रो पोस्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये। जिसमें डॉ. विवेक खरे ने 30 रन, पंकज सिंह ने 26 और फैसल ने 20 रन बनाऐ। डीएनएन की ओर से अर्जुन ने तीन विकेट लिए। अनुराग और अजय ने 1-1 विकेट लिए। जबाब में डीएनएन की टीम 16.2 ओवर में मात्र 117 रन बनाकर ढेर हो गई। मैट्रो की ओर से अनिमेश ने 5 विकेट लिए। जबकि नीरज और पंकज ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अनिमेश रहे।  मैन ऑफ द मैच, जसवंत और शुभम झावा को सादउद्दीन, अंडर-18 भोपाल टीम के कोच और जामरान जावेद, रिजनल क्रिकेट अकादमी के कोच ने पुरस्कृत किया।