-आईईएस यूनिवर्सिटी मेगा स्पोर्ट्स कार्निवल बॉस्केटबाल मुकाबले
भोपाल। आईईएस यूनिवर्सिटी मेगा स्पोर्ट्स कार्निवल के बास्केटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला जेएलयू एवं आईपीसी के बीच रविवार को खेला जा रहा है। इससे पहले आईईएस कैम्पस में बॉयज वर्ग वर्ग के सेमी फ़ाइनल मेें जागरण लेक यूनिवर्सिटी (जेएलयू) एवं मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) के बीच खेला गया, जिसको जेएलयू के टीम ने 45-30 से जीता, वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंद्रा प्रियदर्शिनी कॉलेज (आईपीसी) एवं इंस्टीट्यूट फॉर एक्सलेन्स इन हायर एजुकेशन (आईईएचई) के बीच खेला गया, जिसमें आईपीसी के टीम ने 55-38 से जीत फ़ाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले मैच का शुभारंभ डॉ ज्योतिराम सावले, रजिस्ट्रार, आईईएस यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया।