हैमिल्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 347 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 103 रनों का योगदान दिया। इसके अवाला केएल राहुल ने नॉटआउट 88 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 51 रनों का योगदान दिया।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार रविंद्र जडेजा की गेंद पर कुलदीप यादव ने टपकाया रोस टेलर का कैच। 22.3 ओवर में टेलर को 10 रन पर मिला जीवनदान। 21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 115/2, हेनरी निकोल्स 58 और रोस टेलर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। न्यूजीलैंड को अभी भी 233 रनों की जरूरत है जीत के लिए।