मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन कल से


भोपाल/ग्वालियर। सब जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का 65वां संस्करण ग्वालियर के सहारा पब्लिक स्कूल में 22 से 23 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 25 से अधिक जिलों के बालक एवं बालिकाएं लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आयोजन सचिव ने बताया कि चयनित खिलाड़ी बालक एवं बालिकाओं  आगामी माह में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं मध्य प्रदेश दल के रूप में हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश एवं भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वावधान में तथा उनके नियम अनुसार प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी।