महिला रेसलरों ने जीते सोने के तमगे 


नई दिल्ली


भारतीय महिला रेसलरों ने एशियाई कुश्ती में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. दिव्या काकरान, पिंकी और सरिता मोर ने अपने अपने वर्ग में  चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मेडल अपने नाम कर लिया है. अब इस प्रतियोगिता में भारत के पास महिला वर्ग में तीन गोल्ड और एक रजत मेडल है.  निर्मला देवी को रजत मेडल मिला. फाइनल मुकाबले में दिव्या ने जापाना की नारूहा मत्सुयुकी को 6-4 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. दिव्या ने इसे पहले कजाकिस्तान, मंगोलिया, उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को भी शिकस्त दी थी. 68 किग्रा भार वर्ग में मुकाबला राउंड रोबिन के आधार पर खेला गया था और इसमें पांच पहलवानों ने हिस्सा लिया था.
दिन का दूसरा गोल्ड मेडल भारत की पिंकी ने 55 किग्रा में हासिल किया. पिंकी ने मंगोलिया की डुलगुन बोलोरमा को मुकाबले में 2-1 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं दूसरी और सरिता ने फाइनल मुकाबले में मंगोलिया की बटसेटेग एटलाटंसेग को 3-2 सें हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया.  
भारत के पास इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में तीन गोल्ड और एक रजत मेडल है. वहीं महिला वर्ग के आखरी दिन 53,57,62, 65 और 72 किग्रा वर्ग के मुकाबले खेले जाने है.