मप्र तैराकी अकादमी होशंगाबाद से इंदौर होगी शिफ्ट 

परफार्मेंस नहीं दे पाने के कारण खेल विभाग ने बदलाव का लिया फैसला



भाेपाल। मप्र राज्य स्विमिंग अकादमी होशंगाबाद से हटाकर इंदौर में शिफ्ट किए जाने की तैयारी है। अगले सत्र से यह अकादमी इंदौर से संचालित होगी। खेल एवं युुवा कल्याण मप्र शासन की प्रदेश भर में इन दिनों 19 खेल अकादमियां संचालित हैं। इनमें होशंगाबाद में स्विमिंग, जबलपुर में आर्चरी, ग्वालियर में बैडमिंटन और महिला हॉकी, शिवपुरी में क्रिकेट तथा 14 अकादमियां भोपाल में हैं।



दैनिक भास्कर के अनुसार बताया जा रहा है कि पिछले दो-ढाई साल में स्विमिंग अकादमी का उम्मीद मुताबिक परफार्मेंस नहीं आने के कारण यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा होशंगाबाद जैसे छोटे शहर में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाने को भी एक वजह माना जा रहा है। वैसे भी प्रदेश की स्विमिंग में इंदौर का बोलबाला रहा है। वर्तमान में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिकरत खिलाडी इंदौर के ही हैं, जिनमें अद्वैत पागे और कान्या नायर जैसे नाम शामिल हैैं। इंदौर में मप्र अकादमी बंगाली चौराहा स्थित आईडीए के नव निर्मित पूल में शिफ्ट होगी। यह पूल एक-दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। यह पूल ओलिंपिक स्टैंडर्ड का बन रहा है।



खेल संचालक डाॅ. एसएल थाउसेन ने बताते हैं कि संभवत: अप्रैल में स्विमिंग अकादमी को इंदौर शिफ्ट कर दिया जाएगा। अभी वहां खिलाड़ियों की आवास, भोजन, ट्रेनिंग, एजुकेशन जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम चल रहा है। इन सभी सुविधाओं काे जल्दी फाइनलाइज कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि अकादमी के इंदौर शिफ्ट होने के बाद परफार्मेंस में भी फर्क आ जाएगा। इधर मप्र स्विमिंग एसोसिएशन होशंगाबाद के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि दो साल में खिलाड़ी तैयार नहीं हो जाते। एक खिलाड़ी तैयार करने के लिए कम से कम पांच से सात साल का समय लगता है। इतनी जल्दी रिजल्ट कैसे संभव है। खेल विभाग अकादमी संचालित करता है। वह अकादमी को कहीं भी शिफ्ट करने के लिए स्वतंत्र है। होशंगाबाद में भी खिलाड़ी और कोच काफी परिश्रम कर रहे हैं।