मयंक क्रिकेट अकादमी की 'त्रिदेवियों' से हारा राजस्थान


  • तमन्ना ने बल्ले से बरपाया कहर

  • निकिता और प्रीति ने उखाड़े विरोधी टीम के स्टंप

  • मध्यप्रदेश को दिलाई आठ विकेट से जीत


एनएसटी डेस्क.  सूरत में खेली जा रही सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की शानदार जीत में भोपाल स्थित मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकदमी की तीन लड़कियों ने अपने प्रदर्शन से राजस्थानी टीम के छक्के छुड़ा दिए। इसमें जहां मैन ऑफ द मैच तमन्ना निगम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जबकि निकिता सिंह और प्रीति यादव ने गेंद से कमाल दिखाया। 
कल खेले गए इस मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम 47.5 ओवर में 99 रन पर आल आउट हो गई। इसमें सर्वाधिक एसआर जाट ने 22 रन तथा टीबी वैष्णव ने 15 रन का योगदान दिया। जबकि मप्र की मध्यम तेज़ गति की गेंदबाज़ निकिता सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट तथा खब्बू गेंदबाज़ प्रीति यादव ने 9 ओवर में 6 मेडन 7 रन देकर 2 विकेट झटके। 
जवाबी पारी में मध्यप्रदेश की टीम ने मात्र 32.2 ओवरों में ही दो विकेट खोकर 101 रन बनाकर एक तरफ़ा जीत दर्ज की। इसमें तमन्ना निगम ने शानदार नाबाद 59* रन बनाए और पूजा ने 23 रन बनाए, राजस्थान की ओर से एसएस कलाल और एस शर्मा ने क्रमश: 1-1 विकेट लिए। तमन्ना निगम को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।