मेसी और हैमिल्टन ने जीता लॉरेयस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड


अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल लियोनेल मेसी और छह बार फॉर्मूला वन का विश्व खिताब अपने नाम करने वाले लुइस हैमिल्टन ने संयुक्त रूप से लॉरेयस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020 का पुरस्कार जीत लिया है. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित कार्यक्रम में इनके नाम का ऐलान किया गया. इस जोड़ी ने तीन बार के लॉरेयस पुरस्कार विजेता और विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल, मोटो जीपी के विश्व चैंपियन मार्क मार्केज, गोल्फ के दिग्गज टाइगर वुड्स और दो घंटे से भी कम समय में मैराथन पूरी करने वाले दुनिया के पहले एथलीट एलिउड किपचोगे को पछाड़ दिया.



वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लॉरेयस20 स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020 का पुरस्कार जीत लिया है. सचिन के '2011 वर्ल्ड कप विनिंग मूमेंट' को इस अवॉर्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था. सचिन सहित कई दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरेयस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल थे. तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया था.