नहीं थमा कोरोना का कहर तो टोक्यो ओलिंपिक नहीं


टोक्यो. इस साल जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक पर लंबे समय से कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. इस वायरस के कारण लगातार बिगड़ते हालात के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने बड़ा फैसला लिया है.


मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक इस फैसले के मुताबिक अगर मई के अंत तक स्थिति काबू में नहीं आती है तो टोक्यो ओलिंपिक को रद्द कर दिया जाएगा. काबू ना आ पाने की स्थिति में ओलिंपिक खेल का समय नहीं बदला जाएगा न ही इन्हें टाला जाएगा, बल्कि खेल रद्द कर दिए जाएंगे. आईओसी के सदस्य और पूर्व ओलिंपिक चैंपियन तैराक डिक पाउंड ने कहा, 'हमारे पास तीन महीने का समय है जिसमें हम टोक्यो ओलिंपिक के भविष्य पर फैसला लेंगे. मई के समय काफी तैयारियां अपने अंतिम रूप में होंगी. तैयारियां पूरी होने से पहले ही हम फैसला करेंगे कि क्या यह खेल होंगे या नहीं.'


ओलिंपिक  24 जुलाई शुक्रवार से शुरू होकर 9 अगस्त को खत्म होने हैं. कोरोना वायरस के कारण चीन में मुक्केबाजी और बैडमिंटन की ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट पहले ही रद्द हो चुकी हैं. चीन में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दक्षिण कोरिया में प्रस्तावित टेबल टेनिस टीम विश्व चैंपियनशिप के आयोजन को टाल दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने मंगलवार को कहा कि बुसान में 22 से 29 मार्च तक प्रस्तावित चैंपियनशिप को टालने का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट को अब टोक्यो ओलिंपिक से एक महीने पहले 21 जून से 28 जून तक कराने की योजना है.



कोराना वायरस का सबसे बड़ा खतरा चीन में है. हालांकि जापान में अभी तक इससे किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन यहां भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं. टोक्यो के पास के शहर चिबा में मंगलवार को कोरोना वायरस के तीन केस पाए गए. इसी शहर में ओलिंपिक के ताइक्वाडो, तलवारबाजी, कुश्ती और सर्फिंग खेल आयोजित होने हैं. इस समय टोक्यो में सभी तरह के स्पोर्ट्स इवेंट को रद्द कर दिया गया है. साल 2011 में आई सुनामी और भूकंप के बाद जापानमें पहली बार बड़े स्तर पर खेलों को रद्द किया गया है. टोक्यो ओलिंपिक से पहले एक और बुरी खबर ये है कि आयोजकों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम ही स्थगित कर दिया है. वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण कार्यक्रम की अगली तारीख नहीं बताई गई है. डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पिछले महीने चिकित्सकीय आपातकाल की घोषणा की है