ओलंपियन नारंग ने दिए टिप्स 


ओलंपियन शूटर गगन नारंग ने प्रदेश की राइफल शूटर श्रेया अग्रवाल को स्पेशल टिप्स दिए। लंदन ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग ने गन फॉर ग्लोरी अकादमी में सोमवार को विभिन्न इवेंट के निशानेबाजों से भी मुलाकात की। उन्होंने ओलंपिक ट्रायल्स की तैयारियों में जुटी श्रेया अग्रवाल को स्पेशल टिप्स दिए। गौरतलब है राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए यह ट्रायल नई दिल्ली में 20 से 25 फरवरी तक होना है। बता दे कि श्रेया अग्रवाल पिछले चार वर्षों से कोच निशांत नथवानी से कोचिंग ले रहे हैं।